• Recent

    Friday, May 1, 2020

    देश में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया


    देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में 25 मार्च से ही लॉकडाउन जारी है जो कि 3 मई को खत्म होने जा रहा था। लेकिन भारत सरकार ने इसे 2 हफ्ते और बढ़ा दिया है। अब लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा। यह 3 मई से 17 मई का लॉक डाउन तीसरे दौर का लॉकडाउन है। सभी गतिविधियों को लेकर गृह मंत्रालय में खास एडवाइजरी भी जारी की है। देश के सभी जिलों को ग्रीन, रेड और ऑरेंज जोन में बांटा गया गया है। रेड जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक जारी रहेगी। वही ऑरेंज और ग्रीन जोन में कुछ रियायत ही भी दी गई है। जैसे कि ई-कॉमर्स और ग्रीन जोन में 50% सवारी बसों में चल सकती हैं। लेकिन जोन कोई भी हो स्कूल, शिक्षण-संस्थाएं, कॉलेज भी 17 मई तक बंद ही रहेंगे। इसके अलावा बात करें सिनेमा हॉल, मॉल रेस्टोरेंट्स सभी पर 17 मई तक रोक जारी है। हवाई, रेल और मेट्रो यात्रा भी 17 मई तक स्थगित है।
    Viral Mirror टीम सभी से अपील करती है कि सभी लोग अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें। Viral Mirror टीम ऐसी सभी Daily News पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। सभी प्रकार की Viral News और आर्टिकल पढ़ने के लिए हम से जुड़े रहे।

    No comments:

    Post a Comment

    Videos

    Worldwide

    Technology