• Recent

    Wednesday, February 5, 2020

    Auto Expo 2020 :ऑटोमोबाइल की दुनिया के महाकुंभ का आगाज, 7 से 12 फरवरी तक कर सकेंगे बेहतरीन गाड़ियों का दीदार



    #ExpoMart #AutoExpo2020 #GreaterNoida #MotorShow #cars #bikes #themotorshow

    गाड़ियों और मोटरसाइकिलओ में रुचि रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है की उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में बुधवार को  Auto Expo 2020 की शुरुआत हो गई। बता दें कि यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटो शो है। देश विदेश की बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां इस ऑटो शो में अपनी-अपनी कारें और मोटरसाइकिल लेकर आते हैं। 
    यह Auto Expo 2020 5 फरवरी से शुरू हुआ है जो कि 12 फरवरी तक चलेगा। इस Auto Expo 2020 की थीम Explore the world of Mobility रखी गई है। पहले दिन यानी बुधवार को Auto Expo सिर्फ मीडिया के लिए ही खोला गया था। और इसी दिन कंपनियों ने अपनी गाड़ियां लांच की और उन्हें मीडिया के सामने पेश किया। 


    देश के बड़े ब्रांड Tata Motors ने Auto Expo में अपनी नई एसयूवी Gravitas को मीडिया के सामने पेश किया। इस गाड़ी की खासियत यह है कि यह 7 सीटर है। और यह टाटा हैरियर का एक बड़ा स्वरूप है। इसी के साथ इसमें 8.8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध कराया गया है। 



    जानी-मानी कंपनी MG Motors ने अपना स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल Marvel X ऑटो एक्सपो में लांच किया। लेकिन कंपनी ने इसको बाजार में उपलब्ध कराने की और इसके कीमत के बारे में अब तक कोई खुलासा नहीं किया है। 



    इस बा की सबसे आकर्षित कंपनी Mahindra ने भी अपनी एसयूवी जोकि इलेक्ट्रिक वर्जन है eXUV 300 से Auto Expo में पर्दा हटा दिया। इसकी खासियत यह है कि एक बार चार्ज होने पर यह कार लगभग 300 किलोमीटर तक चल सकती है जो कि अपने आप में ही एक कीर्तिमान है। इसके अंदर 40 kWh की बैटरी दी गई है। मार्केट में यह गाड़ी 2021 तक उपलब्ध होगी। 



    इसी के साथ Kia Motors ने भी अपनी एसयूवी Kia Sonet को पेश किया। यह गाड़ी मार्केट में ब्रिजा गाड़ियों को टक्कर देती नजर आने वाली है। इसी के साथ किया मोटर्स ने कार्निवल एमपीवी कार को भी Auto Expo में पेश किया। जिसकी कीमत 33.95 लाख बताई गई है। 



    बड़ी ब्रांड Maruti Suzuki ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी से ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए अपनी विभिन्न हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कारों को Auto Expo में पेश किया है। इस बार इसमें Swift Hybrid का नाम भी शामिल है। यह कार मारुति सुजुकी इंडोनेशिया के मोटर शो में भी दिखा चुकी है। मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मीडिया के सामने बुधवार को पेश की। 



    आपको पता ही होगा कि दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोटर शो है। और बुधवार को यह सिर्फ मीडिया के लिए खोला गया था। गुरुवार को यह इवेंट मीडिया के लिए ओपन रहेगा। जबकि 7 फरवरी को आम लोग इसका दीदार कर सकेंगे। Auto Expo को ऑटो मोबाइल की दुनिया में महाकुंभ भी कहा जाता है।





    No comments:

    Post a Comment

    Videos

    Worldwide

    Technology