• Recent

    Wednesday, February 5, 2020

    U-19 World Cup : पाकिस्तान को धूल चटा भारत सातवीं बार फाइनल में


    #U19WorldCup #India #Pakistan #Semifinal #Winner

    मंगलवार को हुए U-19 World Cup के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम को एकतरफा मुकाबले के साथ धूल चटा दी। यशस्वी ने अपनी शतकीय पारी की मदद से पाकिस्तान पर 10 विकेट की जीत के साथ ही भारतीय टीम को सातवीं बार U-19 World Cup के फाइनल में पहुंचा दिया। 
    मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की जिसमें उसने 43.1 ओवर पर 172 रन बनाए। इतना स्कोर करके पाकिस्तान की पूरी टीम पवेलियन लौट गई। इस पारी में प्रशांत मिश्रा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और कार्तिक बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। 172 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम 35.2 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर गई और अपना एक भी विकेट गिरने नहीं दिया। 
    दोनों बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 105 और दिव्यांश सक्सेना ने 59 रन बनाए और नाबाद रहे। और इस साझेदारी से 176 रन बनाकर भारत को एक आसान जीत दिला दी। 
    इस टूर्नामेंट में भारत अब तक की सबसे बेहतरीन टीम रही है। भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 90 रन से हराया था। और दूसरे मुकाबले में जापान को 10 विकेट से हराया था। तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 54 रनों से धूल चटाई थी। बात करें क्वार्टर फाइनल मुकाबले की जो ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हरा दिया था। और सेमीफाइनल में आज 10 विकेट से पाकिस्तान को हरा दिया। 
    पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान भी अब तक एक भी मैच नहीं हारी। उसने स्कॉटलैंड को, जिंबाब्वे को और अफगानिस्तान जैसी टीमों को हरा दिया है। एक मैच बेनतीजा रहा जो कि बांग्लादेश के साथ खेला गया था। 
    पर सच तो यह है कि मंगलवार को हुआ मैच जो कि भारत और पाकिस्तान के बीच था सबसे दबाव बदन मैच था। और यही दोनों टीमों की परीक्षा थी, जिसमें भारत पास हो गया। 

    इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल 6 फरवरी को है, जोकि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।और बात करें फाइनल की तो अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल 9 फरवरी को होने वाला है।


    Read More :


    No comments:

    Post a Comment

    Videos

    Worldwide

    Technology