दिल्ली का विधानसभा चुनाव अपने आखिरी दौर में चल रहा है। शाम 6:00 बजे यानी 6 फरवरी को शाम 6:00 बजे तक चुनाव प्रचार खत्म हो गया । 8 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए नेताओं के माइक लाउडस्पीकर और लुभावनी बातों का दौर खत्म हो गया । दिल्ली की जनता काफी समझदार है वह जानती है कि कौन कितना पानी में है, और कौन कितना आसमान में? नेताओं के लुभावने बोल या किसी प्रकार का लालच उन पर कोई दबाव नहीं बना पाएगा और इस बार इलेक्शन कमिशन भी दिल्ली में काफी सख्त दिखा।
दिल्ली का मूड तो अब 8 फरवरी को होने वाले चुनाव में ही पता लगेगा। जिसका नतीजा 11 फरवरी को आएगा। उसी दिन पता लगेगा कि किसके सर दिल्ली का ताज सजेगा?
इसी के साथ देखा जाए इस बार भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर देते हुए चुनावी मैदान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और कार्यरत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी जीत के लिए आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी और उसके बड़े नेता चुनावी मैदान में अपनी जीत को पक्का करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। इस इलेक्शन की बागडोर अमित शाह ने अपने हाथ में ले रखी है। वह घर घर जाकर गलियों में घूम कर चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री इस चुनाव प्रचार में दिल्ली में डटे हुए हैं। चाहे वह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हो या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी इन दिनों दिल्ली में नुक्कड़ सभाएं करते नजर आ रहे हैं। स्मृति ईरानी ने भी ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार से पार्टी को जीत दिलाने की राह में कदम बढ़ाया है। इसी के साथ मनोज तिवारी, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल समेत बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री भी ताबड़तोड़ चुनाव रेलिया, नुक्कड़ सभाएं, रोड शो और घरों में जा जाकर लोगों को कमल का बटन दबाने को कह रहे हैं। काफी समय बाद देखा गया है की पूरी भाजपा परिवार ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार से आम आदमी पार्टी का किला गिराने में लगी हुई है।
फैसला दिल्ली की जनता को करना है की कौन उनके हितों का ध्यान रखेगा और किसे अगले 5 साल इंतजार करना पड़ेगा?
बात करें बीजेपी के घोषणापत्र की तो फ्री में सामान और वादे बांटने वाली आम आदमी पार्टी के खिलाफ बीजेपी हमेशा खड़ी रही है लेकिन इस बार के चुनाव में बीजेपी ने भी अपने संकल्प पत्र में कई ऐसे वादे किए हैं जो चौंकाने वाले हैं।
दिल्ली चुनाव पर बीजेपी के कुछ बड़े वादे इस प्रकार हैं :
1. हम दिल्ली में लोगों को भ्रष्टाचार से मुक्त सरकार देंगे।
2. हम पानी और बिजली पर सब्सिडी को जारी रखेंगे और इसमें कोई भी बदलाव नहीं करेंगे।
3. कुछ नई अधिकृत कॉलोनियों के लिए एक डेवलपमेंट बोर्ड बनाएंगे।
4. हम सीलिंग को रोकने के लिए नए नियम बनाएंगे और जरूरत पड़ी तो कानून में बदलाव भी करेंगे।
5. हम देखेंगे कि किरायेदारों के हितों की रक्षा कैसे की जाए?
6. जिनको सरकारी राशन से गेहूं मिलता है उन्हें हम दो रुपए किलो पिसा हुआ आटा उपलब्ध कराएंगे
7. हम दिल्ली को टैंकर माफिया से मुक्त कराएंगे हमारी सरकार में हर घर में हर नल में शुद्ध और साफ जल पहुंचेगा।
8. हम 200 नए स्कूल खोलने के लिए कार्य करते रहेंगे।
9. दिल्ली में नए 10 कॉलेज खोलना हमारी प्राथमिकता रहेगी।
10. हम दिल्ली में। पीएम आवास, आयुष्मान जैसी योजनाओं, को प्रगति देंगे।
11. हम पूरे 10,000 करोड़ सिर्फ दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करेंगे।
12. हमारी सरकार में बेटी जन्म पर अकाउंट खुलवाया जाएगा और 21 साल के होने पर उसमें ₹200000 भी जमा कराए जाएंगे।
13. जो गरीब छात्राएं कॉलेज जाती हैं बीजेपी सरकार उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटी फ्री में उपलब्ध कराएगी।
14. छात्र नौवीं क्लास में आएंगे। या प्रवेश लेंगे उन छात्रों को मुफ्त में साइकल दी जाएगी।
15. जो गरीब महिला विधवा है उसकी बेटी के विवाह के लिए ₹51000 जारी किए जाएंगे।
16. हमेशा से कूड़ेसे परेशान दिल्ली को हम कूड़े के पहाड़ों से 2 साल के अंदर मुक्त कराएंगे।
17. लोगों को बेरोजगार नहीं रहना पड़ेगा। बीजेपी सरकार 1000000 बेरोजगारों को नौकरियां उपलब्ध कराएगी।
18. इसके अलावा हम ऑटो टैक्सी स्टैंड बनाएंगे। फिट इंडिया प्लान को भी मंजूरी दिलवाने को दिल्ली में भरपूर बढ़ावा देंगे।
19. दिल्ली में यमुना को साफ करने के लिए अलग से यमुना विकास बोर्ड बनाया जाएगा। जिसमें यमुना रिवर फ्रंट भी बनेगा और यमुना की आरती भी शुरू की जाएगी।
20. 1984 के दंगों के दौरान कमाने वाले सदस्यों के मारे जाने वाले पीड़ित के एक बच्चे को नौकरी देंगे।
21. साथ ही 1984 दंगों में विधवा हुई महिलाओं को मासिक पेंशन ₹2500 से बढ़ाकर ₹3000 की जाएगी।
इस चुनाव में बीजेपी अपना हर काम लोगों के सामने पेश कर रही है। इसी कड़ी में यह भी बताया गया कि दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है जो कि दिल्ली और मुंबई के बीच है। जिसकी मदद से दिल्ली के लोग मुंबई तक मात्र 12 घंटे में पहुंच सकेंगे और अप्रैल तक दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का काम भी पूरा हो जाएगा जिसकी मदद से दिल्ली के लोग मेरठ तक मात्र 40 मिनट में जा सकेंगे।
इस चुनाव में चुनाव आयोग अपनी अहम भूमिका बखूबी निभा रहा है। एक तरफ जहां बीजेपी वादे करके लोगों का मन जीतने की कोशिश कर रही है दूसरी तरफ बीजेपी के कुछ नेताओं का बड़बोला पन आफत बना हुआ है।
इस बार बीजेपी नेताओं ने शाहीन बाग का मुद्दा भी जोरों से उठाया है और इसी कड़ी में बीजेपी के नेताओं ने कुछ बयान भी दिए और चुनाव आयोग ने उन पर पाबंदी लगा दी।
बात करें अनुराग ठाकुर की तो चुनाव आयोग ने उन पर 72 घंटे का बैन लगाया था और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर 96 घंटे का बैन लगाया था।
मॉडल टाउन से उम्मीदवार बीजेपी के मेंबर कपिल मिश्रा पर भी एक्शन हो चुका है क्योंकि उन्होंने अपने ट्वीट में शाहीन बाग को मिली पाकिस्तान बोल दिया था।
Read More :
delhi election 2020 survey
delhi election 2020 exit poll
delhi election 2020 opinion poll
delhi assembly election 2020 opinion poll
delhi legislative assembly election, 2020
who will win delhi election 2020 astrology
No comments:
Post a Comment