#ValentineWeek #RoseDay #Rose #Love #Romance
जैसा कि आप सभी जानते हैं की फरवरी का महीना Couples के लिए बहुत स्पेशल होता है और इस स्पेशल महीने की शुरुआत 7 फरवरी से Valentine Week के रूप में हो चुकी है। 7 फरवरी को मतलब आज लोगों ने एक दूसरे को Rose देकर Rose Day के रूप में मनाया। 8 फरवरी यानी कल Propose Day है। और उसके बाद 9 फरवरी को Choclate Day। वैसे तो Valentine Week में प्यार को सेलिब्रेट किया जाता है और इसे प्यार का जश्न भी कहा जाता रहा है। Rose Day पर Rose देकर जो आपने अपने प्यार को Propose कर दिया तो वक्त आता है Choclate Day का जिसमें आपको अपने पार्टनर को Choclate गिफ्ट करके और Choclate खिलाक, उसका मुंह मीठा करना होता है।
आजकल बहुत तरीके की Choclate मार्केट में उपलब्ध है लेकिन जो बात घर पर बनी Choclate को गिफ्ट करने में है वह बात किसी और गिफ्ट में कहां। अगर Choclate Day पर आप अपने पार्टनर को Choclate देखकर दिल की बात बताएंगे तो काफी चांसेस हैं की आपको आपका मनचाहा जवाब मिलेगा।
अगर बात करें हम Rose Day की तो हमेशा से लाल रंग का गुलाब रोमांस का प्रतीक रहा है। गुलाब के फूल को उपहार के रूप में काफी शुभ माना जाता रहा है। लेकिन Valentine Week में लाल रंग के गुलाब का महत्व है। वैसे इसकी शुरुआत विक्टोरिया में हुई थी। वहां के लोग एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का और अपनी आदर का सबूत देते थे। अगर आप अपने प्यार को और अपने इस Valentine Day के पहले दिन Rose Day को यादगार बनाना चाहते हो। तो अपने पार्टनर को लाल रंग का गुलाब या फूल का गुलदस्ता तोहफे में दे सकते हैं। अगर आप किसी के बहुत अच्छे दोस्त हैं तो आप पीला गुलाब देकर अपने दोस्त को बता सकते हैं कि हम उससे कितना प्यार करते हैं और यदि आप किसी के साथ दोस्त से ज्यादा है लेकिन मोहब्बत से कम तो आप उसे गुलाबी रंग का गुलाब देकर यह जता सकते हैं। लेकिन कुछ भी हो। युवा पीढ़ी के साथ साथ आजकल सभी वर्ग के लोगों में Valentine Week को लेकर एक अलग ही उत्साह बन जाता है। और यह ठीक भी है।
Read more :
No comments:
Post a Comment