• Recent

    Monday, February 3, 2020

    5-0 से न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ, कप्तान बोले दबाव में भी टीम इंडिया कर रही है बेहतरीन प्रदर्शन


    #India #NewZealand #T-20Series #Winning #NewZealandTour

    हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की T-20 Series में भारत ने न्यूजीलैंड को 5-0 से हरा दिया. यह सारे मैच न्यूजीलैंड के माउंट मांगा नूई मैं खेले गए थे जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ कर दिया.

    न्यूजीलैंड को  हराकर भारतीय टीम बहुत उत्साहित है, इसी उत्साह के साथ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बोले की उनकी टीम हमेशा जीत के लिए रास्ते बनाती है और हमेशा प्रयास करती है कि वह जीते और इसी का नतीजा है कि न्यूजीलैंड में भारत को इतनी बड़ी जीत मिली है. इसी के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यह भी कहा की पूरी टीम इस सीरीज  मैं गर्व महसूस कर रही है. 

    इस T-20 Series का पहला मैच शुक्रवार 24 जनवरी को खेला गया था जिसमें न्यूजीलैंड का स्कोर  203/5  था और भारत का स्कोर 204/4 था, इस मैच को भारत ने 6 विकेट से जीत लिया. 

    दूसरा मैच 26 जनवरी रविवार को खेला गया था जिसमें न्यूजीलैंड ने 132/5 किया था और भारत ने 135/3, इस मैच को भी भारत ने 7 विकेट से जीत लिया था. दोनों ही मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए थे.

    तीसरा मैच बुधवार 29 जनवरी को हैमिल्टन के ईडन पार्क में खेला गया, इस मैच में भारत का स्कोर 179/5 था और न्यूजीलैंड का स्कोर 179/6, जिसके बाद सुपर ओवर खेला गया और भारत ने यह मैच भी जीत लिया.

    चौथा मैच शुक्रवार 31 जनवरी को स्काई स्टेडियम वेलिंगटन में खेला गया था. यह मैच में भी सुपर ओवर खेला गया. जिसमें भारत का स्कोर 165/8 और न्यूजीलैंड का स्कोर 165/7, सुपर ओवर में यह मैच भारत ने जीता.

    आखिरी मैच रविवार 2 फरवरी को खेला गया जिसमें भारत में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया, इस मैच में न्यूजीलैंड का स्कोर 156/9 और भारत का स्कोर 163/3.

    आखिरी मैच में भारत में टॉस जीता और रोहित के अर्धशतक की मदद से 3 विकेट पर 163 रन बनाए. भारत जीत को अपनी बहुत बड़ी जीत मान रहा है क्योंकि उसे पता है कि आने वाले मैचों में उसे इसकी बहुत मदद मिलेगी. न्यूजीलैंड की टीम पर काफी दबाव बना हुआ है. इसी के साथ पता लगता है कि भारतीय टीम अच्छा खेल पा रही है.

    अब दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू शुरू होने वाली है जोकि बुधवार से खेले जाएंगे.

    No comments:

    Post a Comment

    Videos

    Worldwide

    Technology