#CoronaVirus #CoronaBeer #CoronaBeerVirus #China #India #Beer #Pathogen #Infection #Deaths
आजकल समाचारों में आप लोगों को पता ही लग रहा होगा कि चीन से पूरी दुनिया में Corona Virus फैलने लगा है जिसकी वजह से दुनिया के हर कोने में दहशत बनी हुई है. अब तक Corona Virus अमेरिका, तिब्बत, जापान, थाईलैंड, भारत और मंगोलिया के लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. इसी के साथ यूएई और अमेरिका के लोग भी इससे अछूते नहीं हैं.
आजकल समाचारों में आप लोगों को पता ही लग रहा होगा कि चीन से पूरी दुनिया में Corona Virus फैलने लगा है जिसकी वजह से दुनिया के हर कोने में दहशत बनी हुई है. अब तक Corona Virus अमेरिका, तिब्बत, जापान, थाईलैंड, भारत और मंगोलिया के लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. इसी के साथ यूएई और अमेरिका के लोग भी इससे अछूते नहीं हैं.
नई ताजा आई खबर के अनुसार भारत में Corona Virus का दूसरा केस सामने आया है जिनको वैज्ञानिकों की निगरानी में रखा जा रहा है. इसी डर को जानने के लिए, समझने के लिए भारत के लोग गूगल पर इसकी जानकारी ले रहे हैं लेकिन गूगल की तरफ से सर्वे में पता लगा और उनकी रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि लोग जानना चाहते थे Corona Virus क्या है, और कैसे फैलता है, और इसके लक्षण कैसे दिखाई देते हैं, इससे कैसे बचा जा सकता है इस प्रकार की जानकारी लोग जानना चाहते थे लेकिन गूगल सर्च को लेकर लोग भ्रमित नजर आ रहे हैं.
गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक लोग कीवर्ड डालने में कंफ्यूज हो रहे हैं उन्होंने Corona Virus के स्थान पर Corona Beer Virus डाला है जिसकी वजह से Corona Virus के साथ-साथ Corona Beer Virus भी ट्रेंड हो रहा है.
जिन लोगों को बीयर का शौक है वह लोग अच्छे से जानते हैं कि Corona एक प्रीमियम बियर ब्रांड है. और सच यह है कि Corona Virus का Corona Beer से कोई लेना देना नहीं है और यह भी पक्का है कि यह वायरस Corona Beer से नहीं फैला है. यह कीवर्ड्स चेन्नई, महाराष्ट्र, तेलंगना और कर्नाटक में सबसे ज्यादा सर्च किए गए हैं अगर बात की जाए Corona Virus की तो चीन में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 4000 लोगों में इसको पाया गया है. जिसमें से 700 लोगों की हालत बहुत खराब है. जब Corona Virus दुनिया के हर कोने में अपनी दहशत फैला रहा है तो भारत से कैसे बच सकता है.
No comments:
Post a Comment