• Recent

    Tuesday, February 4, 2020

    Poco X2 की भारतीय मार्केट में धमाकेदार एंट्री, जानिए इसके full Specifications


    #Xiaomi #PocoX2 #launched #flipkartSale #11february #RedmiK30


    Xiaomi फोन की हमेशा से ही मार्केट में काफी डिमांड रही है। यह ब्रांड हमेशा से ज्यादा फीचर सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने के लिए सुर्खियों में बनी रही है। यह चीनी कंपनी पिछले साल Redmi K30 लॉन्च कर चुकी है। और इसी स्मार्टफोन को रीब्रांड करके Poco X2 के नाम से भारत में लॉन्च किया जा रहा है।
    इस स्मार्टफोन की बिक्री भारत में 11 फरवरी से उपलब्ध होगी। इसमें आपको 3 कलर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जैसे अटलांटिस ब्लू, मैट्रिक्स पर्पल और फिनिक्स रेड। इसकी  पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 11 फरवरी ठीक 12:00 बजे शुरू होगी। अगर आपके पास ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड है तो आप अतिरिक्त 1000 रुपये का डिस्काउंट पा सकेंगे।

    Poco X2 में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले है और 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है, जोकि गेमिंग एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बना देगा।

    इसमें Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है।

    बात करें जीपीयू की तो इसमें Adreno 618 का इस्तेमाल किया  गया है।

    Poco X2 मैं तीन वेरिएंट्स दिए गए हैं। 
    पहला वेरिएंट 6GB रैम के साथ, 64GB मेमोरी, जिसकी कीमत ₹15999 है।
    दूसरा वेरिएंट 6GB रैम के साथ 128GB मेमोरी का है, जिसकी कीमत ₹16999 है।
    और आखरी वेरिएंट 8GB रैम के साथ 256GB मेमोरी का है जिसकी कीमत ₹19999 रखी गई है।

    इसी के  साथ Poco X2 में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

    इस फोन में आपको 6 कैमरों की सुविधा दी गई है। 
    जिसमें चार कैमरे बैंक में और 2 कैमरे फ्रंट में उपलब्ध कराए गए हैं। 
    बैक में 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे प्रोवाइड किए गए हैं। 
    और फ्रंट कैमरे की बात करें तो डुएल सेल्फी कैमरा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 20 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है।

    कंपनी दावा करती है 68 मिनट में आपका फोन फुल चार्ज हो जाएगा, क्योंकि इसमें 27 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

    बैटरी की बात करें तो 45000 mAh की बैटरी आपको इसमें दी गई है।

    OS Android 10 दिया गया है। 

    Resolution 1080x2400 pixels का है।

    कनेक्टिविटी में 4G वोल्टे सपोर्ट करता है। 
    USB Type C दिया गया है और हेडफोन जैक भी प्रोवाइड किया गया  है। 

    यह फोन बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और कम कीमत के चलते सुर्खियों में बना हुआ है। और इस कंपनी की खासियत रही है कि यह कंपनी हर बार कीमत और स्पेसिफिकेशंस के साथ। कभी अपने फैंस को निराश नहीं करती है।

    अगर आप यह फोन बुक कराना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर 11 फरवरी दोपहर ठीक 12:00 बजे इस फोन की सेल में अपना फोन बुक करा सकते हैं।


    Read More :

          Xiaomi Poco X2







    No comments:

    Post a Comment

    Videos

    Worldwide

    Technology