आ रही खबरों के अनुसार शाहीन बाग जो कि इस समय CAA protest का केंद्र बना हुआ है वहां कपिल गुर्जर नाम के शख्स ने हवा में 2 राउंड फायरिंग की. कपिल गुर्जर एक डेरी बिज़नेस रहता है दल्लूपुरा गांव में जोकि स्थित है दिल्ली उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर.
शनिवार को शाहीन बाग में गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इस पर कपिल गुर्जर के परिवार वालों ने कहा कि कपिल एक सुलझा हुआ और सादा लड़का है. शाहीन बाग में हो रहे आंदोलनों के कारण से बंद रास्तों की वजह से थक चुका था इसके कारण उसे कई किलोमीटर फालतू सफर तय करना पड़ रहा था.
यहां आपको बताना चाहेंगे कि CAA protest के कारण शाहीन बाग की तरफ जाने वाले कई मुख्य रास्तों को बंद किया हुआ है जिसकी वजह से आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आम दिनों में कपिल को बदरपुर दिल्ली तक जाने में 2 घंटे का समय लगता था इसमें उसे से 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती थी लेकिन आंदोलन के कारण उसे 35 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही थी और वह अपने घर रात को करीब 1:00 बजे पहुंचता था.
कपिल के पिता फतेह सिंह ने कहा कि वह काफी थक चुका था लेकिन इतना भी नहीं कि वह उस इलाके में जाकर गोलियां चला दे जहां पर हजारों औरतें CAA पर आंदोलन कर रही हैं. गुर्जर परिवार की एक छोटी दूध की डेरी दल्लूपुरा गांव में स्थित है और एक बड़ी डेयरी बदरपुर में है. इस आंदोलन के कारण उनका व्यवसाय काफी प्रभावित हो रहा था क्योंकि कलंदी कुंज की रोड नंबर 13 बंद थी.
कपिल के पिता ने मीडिया से कहा कि वह 12:00 बजे घर से निकले थे तब कपिल घर पर ही था. उन्हीं कपिल के गोली चलाने की खबर टीवी पर आ रही समाचारों से प्राप्त हुई पूरा परिवार सदमे में है क्योंकि पूरे परिवार को लगा था कि कपिल क्रिकेट खेलने गया है लेकिन सब को टीवी से समाचार प्राप्त हुआ कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आपको बता दें कि कपिल के पिता 2010 में जंगपुरा सीट से बीएसपी की टिकट पर असेंबली का इलेक्शन लड़ चुके हैं जिसमें वह हार गए थे.
25 साल का कपिल जो की 1 साल की बेटी का पिता है रिपोर्टर बनना चाहता था लेकिन उसको कॉलेज से निकाल दिया गया था जिसके बाद उसने अपने घर का दूध का व्यवसाय संभाल लिया. इसके बाद आई एम एस कॉलेज में जो कि दिल्ली में स्थित है मीडिया कोर्स में दाखिला ले लिया.
गोली चलाने के बाद जब कपिल को गिरफ्तार किया गया तो वह चिल्ला रहा था जय श्री राम हमारे देश में किसी और की नहीं चलेगी सिर्फ हिंदू की चलेगी. शनिवार को हुई गोलीबारी दूसरी घटना है शाहीन बाग में इससे पहले गुरुवार को CAA protest में एक आदमी ने गोली चला दी थी जिसमें जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का एक छात्र घायल हो गया उसको हाथ में गोली लगी थी.
8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव है ऐसे में रोज हो रही गोलीबारी की घटनाएं पुलिस के ऊपर सवालिया निशान खड़ा कर रही हैं कि आखिरकार इलेक्शन की सुरक्षा के बीच इतनी बड़ी चूक कहां हो रही है. क्या यह सब गुस्सा है या फिर एक सोची समझी साजिश????
🤓🤓🤓🤓🤓🤓🤓🤓🤓
ReplyDelete