• Recent

    Friday, February 28, 2020

    दिल्ली हिंसा में 40 मौतों का जिम्मेदार कौन?....आप पार्षद ताहिर हुसैन जैसे लोग?

    पिछले 1 हफ्ते से दिल्ली को जलते हुए सब ने देखा। आज जब हिंसा खत्म हो चुकी है तो जिन लोगों का हाथ दिल्ली को जलाने में है पुलिस ने उन पर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर की छत पर ऐसा काफी सामान मिला था जो हिंसा में इस्तेमाल हुआ था। गुरुवार शाम पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जागी और आम आदमी के पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर पहुंची। उनकी छत से पत्थर, पेट्रोल बम, गुलेल आदि बरामद हुए। इसी के साथ खजूरी खास इलाके में स्थित उनकी फैक्ट्री को भी पुलिस ने सील कर दिया। अनुमान है कि वहां हिंसा में इस्तेमाल कुछ घातक केमिकल मिले हैं।
     
    इसी बीच आईबी के एक कर्मचारी की हत्या आरोप भी उन पर लगाया जा रहा है। आईबी के कर्मचारी का नाम अंकित शर्मा था, जिसकी उम्र 26 साल थी। अंकित की मौत का आरोप उनका परिवार ताहिर हुसैन पर लगा रहा है। बीते कुछ दिनों में सीए को लेकर दिल्ली में जो हिंसा फैली उसने गोकुलपुरी, चांद बाग़ और भजनपुरा जैसे कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया था। कई घर दुकानों में आग लगाई गई। जिसके कारण अब तक हिंसा में 40 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। जब आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन से अंकित शर्मा की हत्या के मामले में पूछा गया तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया। उन्होंने इस आरोप को निराधार व झूठा बताया है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने ताहिर हुसैन को सस्पेंड कर दिया और अपना रुख साफ करते हुए कहा की दंगे फैलाने या किसी प्रकार की हिंसा में शामिल होने पर हर किसी को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

    No comments:

    Post a Comment

    Videos

    Worldwide

    Technology