भारत में कोरोना वायरस दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। संख्या 100 पार कर चुकी है। कल शाम ही नए 5 मामले सामने आए जोकि महाराष्ट्र के थे। अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जा चुका है। नए 5 मामलों में 4 लोगों ने दुबई की यात्रा की थी और एक युवक ने थाईलैंड की यात्रा की थी। इसी बीच अहमदनगर से यह खबर आई की कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीजों को प्रशासन के निगरानी में रखा गया था वह तीनों फरार हो गए हैं। हालांकि दो उनमें से कुछ देर बाद लौट आए। तीसरे की तलाश जारी है। केंद्र सरकार ने 15 मार्च रात 12:00 बजे से पाकिस्तान बॉर्डर को भी सील कर दिया। साथ ही भारत-नेपाल, भारत-बांग्लादेश, भारत-भूटान को भी सील कर दिया गया है। नवंबर 2019 में खुले करतारपुर साहिब कॉरिडोर को भी केंद्र सरकार ने बंद कर दिया है।
No comments:
Post a Comment