• Recent

    Monday, March 2, 2020

    दिलवालों की दिल्ली को जलाने की रची जा रही है साजिश, पश्चिमी दिल्ली से हिंसा की अफवाह

    पिछले काफी समय से दिल्ली का माहौल खराब है लेकिन जो पिछले हफ्ते हुआ उसे शायद ही कोई भूल पाएगा। दिलवालों की दिल्ली में यह दंगे लोगों के दिलों में एक ऐसा खौफनाक मंजर और कुछ ऐसे जख्म दे गए की अब शायद ही वह भर पाएंगे।
    इसी कड़ी में रविवार शाम को दिल्ली के पश्चिमी इलाके में भी अफवाहों का बाजार गर्म रहा। शाम होते होते खबर आने लगी की ख्याला, रघुवीर नगर जैसे इलाकों में दंगे भड़क गए हैं। पुलिस की माने तो उन्हें जगह-जगह से फोन कॉल आनी शुरू हो गई। बताया जा रहा था की उपद्रवियों ने इलाकों का माहौल खराब कर दिया है। सुरक्षा को देखते हुए डीएमआरसी ने तिलक नगर, सूरजमल स्टेडियम, नांगलोई, नवादा, उत्तम नगर वेस्ट, तुगलकाबाद और बदरपुर मेट्रो स्टेशनों को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया। इन स्टेशनों पर एग्जिट और एंट्री दोनों प्वाइंट बंद थे लेकिन जब पता लगा की यह अफवाह है तो सभी मेट्रो स्टेशनों को थोड़ी देर बाद खोल दिया गया।  पुलिस अधिकारी एमएस रंधावा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी की दक्षिणी दिल्ली के मदनपुर खादर, राजौरी गार्डन, हरि नगर जैसे इलाकों में तनाव बढ़ गया है। खबर मिलते ही आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह तुरंत सड़क पर उतरे और लोगों से अफवाह न फैलाने व शांति बनाए रखने की अपील की। इसी के साथ उन्होंने ट्विटर पर कुछ तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें उन्होंने दिल्ली पुलिस के रवैये पर भी सवालिया निशान खड़े किए।

    पुलिस कमिश्नर की माने तो उन्होंने बताया की तिलक नगर, रघुवीर नगर और ख्याला मैं गोली चलने की बात सामने आई है लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं की जा सकी। इलाके में तनाव बढ़ता देख लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और अपने घर की तरफ जाने लगे। मेट्रो बंद होने के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि ब्लू लाइन पर आमतौर पर भी काफी यात्रियों का दबाव रहता है लेकिन रविवार होने के कारण ज्यादा भीड़ नहीं थी।

    खबर मिलते ही हमने कुछ विश्वास जनक सूत्रों से इलाके की ग्राउंड रिपोर्ट के बारे में जाना तो हमें पता लगा की ख्याला इलाके में सट्टा खेल रहे लोगों पर पुलिस की कार्रवाई हुई थी। दंगों को लेकर कोई भी हिंसा की खबर झूठी निकली। इन अफवाह के कारण इलाके में थोड़ा तनाव है लेकिन पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है।
    अधिकारियों ने बताया कि वह हर तरीके की हिंसा से निपटने के लिए तैयार है और पिछले दिनों जैसी हिंसा को दिल्ली में दोबारा नहीं होने देंगे। अधिकारियों ने सभी से अपील की है की किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें और न ही उसे आगे बढ़ाएं और संयम बरतें। किसी भी प्रकार की अमानवीय घटना की सूचना पुलिस को दें ताकि जो लोग इस माहौल का फायदा उठा रहे हैं उन्हें बख्शा न जा सके।



    No comments:

    Post a Comment

    Videos

    Worldwide

    Technology