• Recent

    Tuesday, March 3, 2020

    नोएडा और आगरा में कोरोना का कहर, Paracetamaol जैसी दवाइयों के निर्यात पर रोक

    दुनिया के सारे देश इस समय कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बात करें भारत की तो वह भी इससे अछूता नहीं है। कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव केस मिले हैं जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। सभी सरकारों ने आपात बैठक बुलाई और कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी में लग गई हैं। इसी के साथ सरकार ने एक बड़ा फैसला दिया है जिसमें उसने 26 दवाओं के निर्यात पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि यह फैसला इसलिए लिया ताकि दवाओं की कमी ना हो। इनमें  पेरासिटामोल, निओमाइसिन, टिनिडाजोल समेत 26 दवाइयां है।
    हालात इस समय गंभीर बने हुए हैं। एक मरीज दिल्ली में पॉजिटिव पाया गया है तो दूसरा तेलंगाना में। राजस्थान से भी एक संदिग्ध केस मिला है। एयरपोर्ट पर पर सभी की जांच सख्त कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली वाला मरीज इटली घूम कर आया था और तेलंगाना का मरीज दुबई घूम कर आया था। नोएडा और आगरा में भी इस समय हड़कंप मचा हुआ है। आगरा में इटली से आए हुए युवक ने एक पार्टी रखी थी जिसमें शामिल 5 लोग और दो बच्चों को संदिग्ध पाया गया है जिस कारण उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।

    No comments:

    Post a Comment

    Videos

    Worldwide

    Technology