• Recent

    Monday, April 27, 2020

    इस युवक को महंगी पड़ी Porsche की सवारी, देखें इस Viral video को

    पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। सभी के बाहर निकलने पर पाबंदी है। ऐसे में इंदौर से एक Viral News सामने आई जिसका वीडियो भी इस समय काफी वायरल हो रहा है। शनिवार को इंदौर की सड़कों पर एक पीले रंग की Porsche two Seater कार घूमती नजर आई। इस गाड़ी की कीमत लगभग ₹85 Lakh है। संस्कार नाम का यह नौजवान गाड़ी चला रहा था। लॉकडाउन में घूमता देखकर पुलिस ने इस युवक को रोक लिया। इस युवक ने मास्क भी नहीं लगाया हुआ था। पुलिस ने इसे गाड़ी से उतारा और नियमों का पाठ पढ़ाया। इसे सबक सिखाने के लिए कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगवाई गई। यह वीआईपी नंबर लग्जरी कार आशा कॉन्फ्रेंसिंग कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। कंपनी के मालिक और संस्कार के पिता दीपक दरयानी से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा गाड़ी के साथ कर्फ्यू पास और मास्क लेकर निकला था। लेकिन वह बिना मास्को पहने ही गाड़ी चला रहा था। संस्कार से जब इसके बारे में पूछा गया तो संस्कार ने कहा कि वह खाने के पैकेटओं का काम करके वापस घर लौट रहा था तभी पुलिस ने उसे रोका और उसकी कोई बात भी नहीं सुनी और बदतमीजी करने लगे।
    इस समय चारों तरफ इस Viral Video की ही चर्चा है। लोग इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं और उस पुलिस के जवान की भी काफी तारीफ कर रहे हैं जिसने लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाया। इससे यह पता लगता है की नियम सभी के लिए एक जैसे हैं चाहे वह अमीर हो या गरीब।

    No comments:

    Post a Comment

    Videos

    Worldwide

    Technology