• Recent

    Saturday, April 25, 2020

    कोरोना से जंग लड़ रहा जहान, मिसाइल परीक्षण में लगा पकिस्तान

    इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है। जहां हर देश इस समय कोरोना वायरस से बचने के उपाय ढूंढ रहा है वहीं पाकिस्तान ऐसे मुश्किल समय में भी मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है। शनिवार सुबह पाकिस्तान नौसेना ने अरब सागर में एंटी शिप मिसाइलों का परीक्षण किया है। पाकिस्तानी नौसेना के अफसर ने बताया की मिसाइलों को युद्ध पोतों और एयरक्राफ्ट के द्वारा परीक्षण किया गया था। आपको बता दें कि पाकिस्तान यह टेस्ट ऐसे समय में कर रहा है जिस समय पूरी दुनिया को छोड़ो खुद पाकिस्तान भी कोरोना वायरस से बुरी तरह परेशान है। टेस्ट के बाद नौसेना के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा की पाकिस्तान नौसेना दुश्मन को हर तरह से जवाब देने में सक्षम है। आपको पता ही होगा कि इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनातनी है। जब से कश्मीर से Article 370 को हटाया गया है तब से पाकिस्तान काफी तिलमिलाया हुआ है। कोरोना वायरस जैसे मुश्किल समय में भी पाकिस्तान सीमा पार से लगातार गोलीबारी कर रहा है। हालांकि भारतीय सेना इस मुश्किल समय में भी अपने सीमा पर बैठी हुई है और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस के 12,506 से ज्यादा संक्रमित मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है जिनमें से लगभग 270 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। पाकिस्तान में इमरान खान ने लॉकडाउन को भी 9 मई तक बढ़ा दिया है।
    ऐसे मुश्किल समय में भी पाकिस्तान का मिसाइल परीक्षण पाकिस्तान की मानसिकता को दर्शाता है क्योंकि ऐसे मुश्किल समय में हर देश को अपने लोगों को बचाने के लिए सभी तरीके अपनाने चाहिए वहीं पाकिस्तान अपना पैसा और अपनी सारी शक्ति इन परीक्षणों पर खर्च कर रहा है।

    No comments:

    Post a Comment

    Videos

    Worldwide

    Technology