पूरी दुनिया इस समय Coronavirus से जंग लड़ रही है। ऐसे में एक नई मुसीबत भी दुनिया की तरफ बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। सिर्फ कुछ ही घंटे बाकी हैं जब हमारी धरती के पास से एक आफत गुजरने वाली है। वैज्ञानिकों की माने तो यह आफत हमारी धरती से कई लाखों किलोमीटर दूर से निकलेगी लेकिन अगर बात करें अंतरिक्ष की तो यह काफी कम दूरी है। इस आफत की स्पीड किसी सामान्य रॉकेट से लगभग 3 गुना ज्यादा होगी। अगर इस स्पीड से यह किसी ग्रह से टकराया तो बहुत बर्बादी हो सकती है। अभी पूरी दुनिया पर कोरोना का खौफ भारी है। ऐसे में यह नई मुसीबत अंतरिक्ष से धरती की तरफ बढ़ रही है। और इसको लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिक काफी परेशान है क्योंकि अगर दिशाओं में थोड़ा सा भी बदलाव हुआ तो उसका परिणाम काफी भयंकर हो सकता है। बात करें NASA की तो NASA ने 2 महीने पहले ही यह बता दिया था की धरती की तरफ Asteroid बड़ी तेज गति से बढ़ता चला रहा है। इस Asteroid की ऊंचाई माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई से भी कई गुना बढ़ी है। और आपको पता ही होगा कि माउंट एवरेस्ट धरती की सबसे ऊंची चोटी है। अगर Asteroid धरती के किसी भी हिस्से से टकराया तो सुनामी और भूकंप का खतरा हो सकता है। इसके कारण कई देश बर्बाद हो सकते हैं।
NASA ने यह भी कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। यह हमारी धरती से लगभग 65 Lakh किलोमीटर दूर से गुजरेगा। लेकिन अंतरिक्ष के लिए यह दूरी ज्यादा नहीं है। नासा ने इसको 52768 Asteroid नाम दिया है। इसकी स्पीड 31,319 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसका मतलब 8.72 किलोमीटर प्रति सेकंड। एक सामान्य रॉकेट से भी 3 गुना ज्यादा। बात करें भारत की तो जब यह मुसीबत धरती के पास से गुजरेगी तो भारत में दोपहर के 3:26 हो रहे होंगे। लेकिन सूरज की रोशनी के कारण इसको सामान्य खुली आंखों से नहीं देखा जा सकेगा। इस Viral News को लोग काफी ज्यादा शेयर कर रहे हैं।
Read More:
asteroids earth nasa
nasa asteroid
asteroid news
asteroid 2020 april
asteroid to hit earth
asteroid threat to earth
asteroid heading for earth
when is the next asteroid predicted to hit the earth?
NASA ने यह भी कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। यह हमारी धरती से लगभग 65 Lakh किलोमीटर दूर से गुजरेगा। लेकिन अंतरिक्ष के लिए यह दूरी ज्यादा नहीं है। नासा ने इसको 52768 Asteroid नाम दिया है। इसकी स्पीड 31,319 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसका मतलब 8.72 किलोमीटर प्रति सेकंड। एक सामान्य रॉकेट से भी 3 गुना ज्यादा। बात करें भारत की तो जब यह मुसीबत धरती के पास से गुजरेगी तो भारत में दोपहर के 3:26 हो रहे होंगे। लेकिन सूरज की रोशनी के कारण इसको सामान्य खुली आंखों से नहीं देखा जा सकेगा। इस Viral News को लोग काफी ज्यादा शेयर कर रहे हैं।
Read More:
asteroids earth nasa
nasa asteroid
asteroid news
asteroid 2020 april
asteroid to hit earth
asteroid threat to earth
asteroid heading for earth
when is the next asteroid predicted to hit the earth?
No comments:
Post a Comment