• Recent

    Saturday, February 8, 2020

    अगर ऐसे करेंगे Propose, तो आज के दिन जवाब YES ही होगा


    #ValentineWeek #ProposeDay #love #Romance #8Feb

    Valentine Week मनाते तो सब हैं लेकिन एग्जैक्ट दिनों को याद रखना सब के लिए कन्फ्यूजन रहता है कि आखिर Rose Day कब है, Propose Day कब है, Chocolate Day कब है? यही सब लोग इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं। आपको बता दें कि 8 फरवरी को Propose Day सेलिब्रेट किया जाता है और 7 फरवरी को Rose Day सेलिब्रेट किया जाता है। इसी के साथ Valentine Week शुरू होता है जो कि 14 फरवरी को Valentine Day के दिन खत्म होता है। इसी दौरान इंटरनेट पर खूब तरह की शायरीPropose करने के तरीके और Romantic wallpaper सर्च किए जाते हैं कि आखिर लोग अपने पार्टनर को कैसे Propose करें और अपनी दिल की बातें बताएं। 
    लड़कों में यहां तो देखा गया है की उन्हें बहुत दुविधा होती है कि वह कैसे अपनी गर्लफ्रेंड को Propose करें तो वह इसके उपाय भी इंटरनेट पर सर्च करते हैं की How to propose Girl? कुछ भी कर ले प क्या होगा इसका अंदाजा कोई दूसरा नहीं लगा सकता। 

    क्या आप जानते हैं Propose का क्या मतलब होता है? Propose का मतलब होता है दूसरे व्यक्ति को अपना प्रस्ताव देना। और जब यह प्रस्ताव वेलेंटाइन वीक के दौरान दिया जाता है, तो उसे प्रपोज डे के रूप में मनाना शुरू कर दिया गया है। इस दौरान युवा, चाहे वह लड़का हो या लड़की, सभी काफी नर्वस होते हैं। अपने साथी को कैसे प्रपोज करें? 

    आप अपने साथी को इस प्रकार भी प्रपोज कर सकते हैं। 

    1.   सबसे पहली बात तो यह है कि आपको लगता है कि आपके पार्टनर का जवाब हां ही होगा लेकिन शायद वह ऐसा नहीं सोचता हो तो अपने आप को 'ना' सुनने के लिए भी तैयार रखना चाहिए। 

    2.   अगर आप अपने दोस्त को अपने दिल का हाल बताना चाहते हैं तो आपको उसकी पसंद का, नापसंद का अच्छे से पता होना चाहिए और ध्यान भी रखना चाहिए। 

    3.   अगर आपके पार्टनर को घूमना फिरना पसंद है तो आप उसे कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और इसी बहाने अपनी मन की बात बता सकते हैं। पर इस बात का पूरा ध्यान रखिएगा कि आप उसको कहीं शर्मिंदा ना कर देना। इसका मतलब यह है की जब तक आप को पता ना हो कि पार्टनर का जवाब हां ही होगा उससे अनाउंसमेंट के तौर पर या पब्लिकली बोलने से बचें। 

    4.   इसके अलावा आप अपने पार्टनर की कुछ अच्छी तस्वीरों को फ्रेम करा सकते हैं या कोई बेहतरीन वीडियो भी तैयार करवा सकते हैं। और आखिर में उन्हें यह बोले की वे दोनों एक अच्छा कपल बन सकते हैं और अपने मन की सारी बातें, अपने मन का हाल और मोहब्बत का इजहार कर दें। 

    5,   एक सदाबहार तरीका और है, थोड़ा पुराना जरूर हो सकता है पर काफी काम करता है। आप अपने पार्टनर के लिए अपने हाथों से कोई Gift या Greeting Card तैयार कर सकते हैं और कोई ऐसी लाइन या डायलॉग उसमें लिख सकते हैं जो बार-बार बोलता हो/बोलती हो। यह थोड़ा प्यारा और फनी लगेगा जो माहौल को हल्का करने में आपकी मदद करेगा और आपकी मन की बात आपके पार्टनर तक पहुंचा भी देगा। 

    ऐसे बहुत तरीके हैं जिनसे आप अपने पार्टनर को मन की बात बता सकते हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात कि हमें एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए हम ऐसा कोई काम ना करें जिससे किसी की भावना को भी ठेस पहुंचे या हमारे कल्चर में उसे गलत बोला जाए।


    Read More :

    No comments:

    Post a Comment

    Videos

    Worldwide

    Technology