• Recent

    Thursday, February 13, 2020

    उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा - 13 की मौत, 31 की हालत गंभीर


    बुधवार रात करीब 10:00 बजे एक बस दिल्ली से मोतिहारी (बिहार) जा रही थी। यह बस एक डबल डेकर और स्लीपर बस थी। यह बस जब फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंची तो इस बस ने पीछे से एक कंटेनर ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की आसपास की सारी गाड़ियां रुक गई। इस टक्कर में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 31 लोग बहुत बुरी तरह घायल हो गए। सभी 31 घायलों को पास ही के सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

    फिरोजाबाद के एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया की यह टक्कर बुधवार रात करीब 10:00 बजे हुई। सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज जो कि इटावा में है भेज दिया गया। घटना का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम और एसएसपी को मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में कमी ना रखने के आदेश दिए हैं। बताया गया कि प्रदेश सरकार से अस्पताल में आदेश हुआ है कि सभी घायलों का इलाज सुचारू रूप से किया जाए, जिसका सारा खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी।

    No comments:

    Post a Comment