कल हुए Under-19 Cricket World Cup के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने भारतीय टीम को हराकर खिताब को अपने नाम कर लिया। ऐसा पहली बार हुआ है की बांग्लादेश की टीम ने ICC World Cup को जीता है। बांग्लादेश के लिए बहुत ही गर्व की बात है और दूसरी तरफ पांचवी बार भारतीय टीम इस खिताब को जीतने से चूक हो। ऐसा पांचवी बार हुआ है कि भारत फाइनल में पहुंचकर हार गई। और यह खिताब जीतने से चूक गई। मैच में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी अपने प्रदर्शन से देश को निराश किया।
कप्तान प्रियम गर्ग ने पूरी टीम को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। यह भी देखा जा सकता है कि खिलाड़ियों ने मैच को अपने पक्ष में मोड़ने के लिए आखिर तक संघर्ष किया। जहां भारतीय टीम 200 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। वही बांग्लादेश के बॉलर्स द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन ने यह मैच अपने पक्ष में खींच लिया। अगर भारतीय टीम ढाई सौ का आंकड़ा बना पाती तो यह मैच यकीनन भारतीय टीम का होता। बांग्लादेश के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को हराकर पहली बार आईसीसी वर्ल्ड कप को अपने घर ले गई।
No comments:
Post a Comment