• Recent

    Friday, March 6, 2020

    गाजियाबाद में कंफर्म हुआ कोरोना वायरस, इलाके में मचा हुआ है हड़कंप

     
    कोरोना वायरस ने देश दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोहराम मचाना शुरू कर दिया है पूरा देश इस समय कोरोना वायरस की जद में है। भारत के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना के कई मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है इस मामले को मिलाकर देश में अब तक कोरोना वायरस के 31 मामले सामने आ चुके हैं 
    हाल ही में गाजियाबाद में मिले दो संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है एक मरीज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में है जिसमें कोरोना वायरस कंफर्म हो गया है खबर आते ही गाजियाबाद के आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया अधिकारियों के अनुसार मरीज की उम्र 57 वर्ष है और वह गाजियाबाद में सेक्टर 23 मे रहता है 23 फरवरी को यह व्यक्ति ईरान से भारत वापस आया था CMO ने यह भी बताया की इस व्यक्ति को प्रशासन खोजने में जुटा हुआ था जिसे 2 मार्च को खोज लिया गया जब इसकी जांच कराई तो वह तेज बुखार में था इसके बाद सैंपल को जांच के लिए भेजा गया और मरीज को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया रिपोर्ट में कोरोना वायरस कंफर्म पाया गया इस व्यक्ति की पत्नी और बच्चों को भी आइसोलेशन में रखा गया है और उनके सैंपल भेज दिए गए

    No comments:

    Post a Comment