• Recent

    Friday, March 6, 2020

    अपने बयान से ट्रोल हो रही हैं ब्रिटेन की महारानी, लोगों की मांग-कोहिनूर लौटा दो

    कोहिनूर,
    इस शब्द को सब जानते हैं। आखिर जानते क्यों नहीं होंगे?
    कोहिनूर नाम से लोग समझ जाते हैं की यहां पर हीरे की बात हो रही है। आपको पता ही होगा कि कोहिनूर हीरा ब्रिटेन के शाही परिवार के पास है। हाल ही में महारानी एलिजाबेथ का शाही ताज काफी चर्चाओं में बना हुआ है। असली बात यह है की महारानी एलिजाबेथ ने एक अखबार को इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने कहा कि जब वह भाषण पढ़ती हैं तो वह अपने सर को झुका नहीं सकतीं। जिस कारण उन्हें भाषण के कागज को ऊपर उठाकर पढ़ना पड़ता है। उन्होंने इसका कारण यह दिया कि ताज का वजन काफी ज्यादा है। जिस कारण ताज गिर सकता है या उसके वजन के कारण गर्दन टूट सकती है। यह बात लोगों को पसंद नहीं आई। जिस कारण उनका यह बयान ट्रोल होने लगा और सोशल साइट्स पर कोहिनूर को वापस करने की बात आने लगी।
    आपको बता दें की कोहिनूर को भारत को वापस करने का मुद्दा पहले भी कई बार गरमा चुका है।
    हम आपको बताना चाहेंगे की महारानी के ताज का वजन इसलिए भारी है क्योंकि उसने 2868 हीरे लगे हुए हैं। इसी के साथ इसमें 17 नीलम, 11 पन्ने और 269 मोती लगे हुए हैं। इसमें सबसे खास है बेशकीमती कोहिनूर का हीरा जोकि 105 कैरेट का है।

    No comments:

    Post a Comment

    Videos

    Worldwide

    Technology