• Recent

    Sunday, March 8, 2020

    YES Bank के संस्थापक और पूर्व सीईओ राणा कपूर गिरफ्तार

    सरकार चाहे कितना भी आश्वासन दे रही हो लेकिन लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। हम बात कर रहे हैं YES Bank के संकट की। देश का नामी गिरामी बैंक इस समय संकट के दौर से गुजर रहा है।  बैंक के संस्थापक और पूर्व सीईओ राणा कपूर पर ED का शिकंजा कस गया है। कल से ही राणा कपूर से ईडी की पूछताछ जारी थी जिसके बाद आज सुबह  4:00 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। राणा संकट आने से पहले ही बोर्ड को एग्जिट कर चुके थे। वह बार-बार यह कह रहे हैं की उन्हें इन सब का कोई आईडिया नहीं है लेकिन ईडी की टीम ने जो छापेमारी की और जो कार्रवाई की उसके बाद राणा कपूर की मुश्किलें बढ़ गई। कपूर के साथ साथ उनकी बेटी से भी DHFL मामले में पूछताछ की जा रही है। पिछले दिनों रिजर्व बैंक ने जो पाबंदियां लगाई उसके बाद लोगों में डर था की उनका पैसा डूब जाएगा। रिजर्व बैंक ने 3 अप्रैल तक सिर्फ ₹50,000 निकालने की ही छूट दी थी। जिसके बाद लोगों में बेचैनी बढ़ना लाजमी था। बताया जा रहा है कि देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यस बैंक में अपनी रुचि दिखा रहा है। हो सकता है SBI यस बैंक के इस संकट से लोगों को निकाल ले। एक तरफ जहां एसबीआई निवेश की तैयारी में लगा है। वहीं दूसरी तरफ सरकार लोगों को भरोसा दिला रही है कि उनका पैसा नहीं डूबेगा। 
    लेकिन एक बात सच है कितना भी भरोसा दिला लिया जाए लोगों के अंदर बेचैनी कम नहीं होगी क्योंकि यहां उनकी जिंदगी भर की पूंजी दांव पर लगी हुई है।

    No comments:

    Post a Comment

    Videos

    Worldwide

    Technology