यूपी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नोएडा, लखनऊ, मेरठ जैसे बड़े शहरों से होता हुआ कोरोना अब बुलंदशहर जिले के एक छोटे गांव में तक पहुंच गया है। बुलंदशहर जिले के वीरखेड़ा गांव में कोरोना का एक पॉजिटिव केस मिला है। यह गांव सिकंदराबाद से बुलंदशहर की तरफ जाते हुए NH- 91 पर पड़ता है। इस गांव की दूरी बुलंदशहर सिटी से मात्र 10 मिनट की है। वीरखेड़ा ग्राम का एक निवासी नोएडा में एक सिक्योरिटी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। पिछले हफ्ते युवक को पता लगा कि सिक्योरिटी कंपनी का मालिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, तो युवक ने खुद की जांच कराने की भी मांग की। बुलंदशहर प्रशासन द्वारा जांच कराए जाने के बाद जैसे ही रिपोर्ट आई चारों तरफ हड़कंप मच गया। युवक कोरोना पॉजिटिव था। जैसे ही खबर शहर भर में फैली पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें हरकत में आई और आनन-फानन में युवक को खुर्जा सीएचसी भेज दिया गया। इसी के के साथ युवक के पूरे परिवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने साथ ले गई और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया और सैंपल को अलीगढ़ भेज दिया। पुलिस ने इस समय पूरे वीरखेड़ा गांव को सील कर दिया है। ना ही कोई गांव के बाहर जा सकता है और ना ही कोई गांव के भीतर आ सकता है। विश्वासजनक सूत्रों से पता लगा की पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है। जिस जगह पॉजिटिव केस मिला उसके 1 किलोमीटर के दायरे में रह रहे लोगों का सैंपल लेकर अलीगढ़ भिजवा दिया गया है। पुलिस गांव में घूम-घूम कर लोगों से घर के अंदर रहने की अपील कर रही है। इसी के साथ कुछ टीमें युवक की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉल हिस्ट्री खंगालने जुटी हुई हैं। डीएम ने बुलंदशहर की सभी सीमाओं को सील कर दिया है। आपात सेवाओं और जरूरी सप्लाई के अलावा किसी को भी शहर में घुसने की अनुमति नहीं है। इसी के साथ शाम 4:00 बजे के बाद लोगों के घर से बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। हाल ही में आए यूपी सरकार के आदेश में बोला गया था की अगर लॉक डाउन का पालन सख्ती से नहीं हुआ तो इसके सीधे जिम्मेदार जिले के डीएम और एसपी होंगे। जैसे ही बुलंदशहर जिले में पहले कोरोना पॉजिटिव युवक की खबर लोगों को पता लगी। तो लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। जो कोरोना अब तक बड़े शहरों दहशत बनाए हुए था वह अब छोटे-छोटे गांव और कस्बों तक पहुंच गया है।
ViralMirrors टीम की ओर से सभी लोगों से अपील की जाती है कि वह घबराए नहीं बल्कि सख्ती से लॉक डाउन का पालन करें और घर में रहे ताकि इसे फैलने से रोका जा सके।
ViralMirrors टीम की ओर से सभी लोगों से अपील की जाती है कि वह घबराए नहीं बल्कि सख्ती से लॉक डाउन का पालन करें और घर में रहे ताकि इसे फैलने से रोका जा सके।
No comments:
Post a Comment