दुनिया में शायद ही अब कोई ऐसी जगह बची होगी जहां कोरोना वायरस ना पहुंच हो। यह बीमारी चीन से शुरू हुई थी जहां हालात काफी खराब थे। लेकिन चीन इस बीमारी से काफी तेजी से निपटा और इसे कंट्रोल कर लिया। इस समय चीन में दो या तीन ही मरीज मिल रहे हैं। लेकिन चीन से ज्यादा बुरा हाल इस समय इटली का बना हुआ है। यहां हालात इतने बिगड़ चुके हैं की महामारी शब्द भी काफी छोटा पड़ता जा रहा है। इसकी असली वजह यह भी है की इटली ने समय पर इस बीमारी से बचने के लिए कदम नहीं उठाए। दुनिया में इस समय अब तक 12,000 लोग इस बीमारी से मर चुके हैं जिसमें चीन का आंकड़ा पार करते हुए अकेले इटली में लगभग 4,900 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात इतने खराब है की अकेले शनिवार में ही इटली में 793 लोगों ने दम तोड़ दिया। इस समय इटली में दवाइयों के साथ-साथ खाने पीने की चीजों का भी अभाव शुरू हो गया है। वही बात करें पाकिस्तान की तो पाकिस्तान में अब तक मरीजों की संख्या 700 पार कर चुकी है जिनमें से 3 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ईरान में भी हालात ज्यादा अच्छे नहीं है। ईरान में अब तक 1,560 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जिसमें से 123 की जान तो शनिवार को ही गई है।
दुनिया में हर मिनट कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं और साथ ही उनसे मरने वालों का आंकड़ा भी। यहां आप लोग कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों और मौतों का LIVE सीधा आंकड़ा देख सकते हैं।
Recent
Sunday, March 22, 2020
world
Trending Trending corona
No comments:
Post a Comment