• Recent

    Sunday, February 23, 2020

    यूपी के सोनभद्र से मिला, हजारों टन सोना

    इस समय उत्तर प्रदेश भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सोने का एक बहुत बड़ा भंडार मिला है। वैसे तो सोनभद्र में पहाड़ियां हैं।लेकिन अभी हाल के दिनों में ही वहां पर 3 हजार टन सोने के भंडार की पुष्टि की गई है। वैसे तो साल 2005 में ही जीएसआई की टीम ने यहां सोना होने की बात की थी और जिसे 2012 में कंफर्म कर दिया गया था लेकिन कुछ कारणवश काम शुरू नहीं हो पाया था लेकिन योगी सरकार ने तेजी दिखाते हुए आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सोनभद्र में भंडार के दो स्रोत हैं। एक हरदी क्षेत्र में है जहां  646.15 किलोग्राम सोना है और एक पहाड़ी में है जहां 2943.25 टन किलोग्राम सोना है। इसी के साथ अधिकारियों ने सोनभद्र में यूरेनियम के होने की संभावना भी जताई है, जिसकी तलाश में टीमें लगी हुई है।

    1 comment: